corona-virus
फ़ाइल फोटो

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, अच्छी बात है कि आज यहां एक भी मौत नहीं हुई।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,89,769 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,177 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1,472 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,57,846 हो गई है।

    विभाग ने कहा कि इस अवधि में दिल्ली में 21,501 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 12,257 RT-PCR और 9,244 एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसी के साथ दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.35 प्रतिशत हुआ। फिलहाल राजधानी में कुल 5,746 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 4,189  मरीज और अस्पताल में 192 मरीज भर्ती है।