Corona is again intimidating in Delhi, 144 new cases surfaced, one more patient died
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 1,422 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। यह जानकारी रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Delhi) ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,94,254 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,179 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1,438 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,62,136 हो गई है।

    विभाग ने कहा कि इस अवधि में दिल्ली में 26,647 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 18,761 RT-PCR और 7,886 एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसी के साथ दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.34 प्रतिशत हुआ। फिलहाल राजधानी में कुल 5,939 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 4,340  मरीज और अस्पताल में 177 मरीज भर्ती है।

    दिल्ली में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,590 में से 9,404 बेड खाली हैं। कोविड केयर सेंटर के 825 और कोविड हेल्थ सेंटर के 144 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 51,761 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 5,702 पहली डोज, 23,269 दूसरी डोज और 22,790 बूस्टर डोज शामिल हैं।