corona crisis

    Loading

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,934 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है। हालांकि, आज महामारी से एक भी मौत नहीं हुई, लिहाजा मृतक संख्या 26,242 पर स्थिर है। वहीं, राज्य में आज 1,233 लोग कोरोना से उबरने के बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,95,397 हो गई है।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज पॉजिटिव रेट 8.10 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 5,755 हो गई हैं। होम आइसोलेशन में 3,564 मरीज और अस्पताल में 257 मरीज भर्ती है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 23,879 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 17,549 RT-PCR और 6,330 एंटीजन टेस्ट शामिल है। राज्य में अब तक 3,89,43,157 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।

    आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वर्तमान में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,496 में से 9,231 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 25 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 26,121 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 1,890 पहली डोज, 5,135 दूसरी डोज और 19,096 बूस्टर डोज शामिल हैं। इसके अलावा 15-17 उम्र के 601 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई।