
नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। यहाँ के सेंट्रल जेल नंबर 1 में दो गुटों के दो कैदियों के बीच हाथापाई हुई। इस मारपीट में दोनों को गंभीर चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
जेल अधिकारियों के मुताबिक, कैदियों ने राहुल उर्फ पवन पर चाकू और हाथ से बने औजारों से ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने बताया कि हमलावरों में शामिल एक विचाराधीन कैदी आलोक उर्फ विशाल ने खुद को भी चोट पहुंचाई। जल्द ही जेल कर्मचारियों, तमिलनाडु विशेष पुलिस और एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने हस्तक्षेप किया और कैदियों को अलग-अलग कर दिया।
A scuffle broke out between two inmates of two groups at Central Jail No 1 in Delhi's Tihar Jail. An inmate Alok attacked Rahul with an improvised knife and tile. Members of both groups engaged in the scuffle received serious injuries and have been admitted to DDU Hospital.…
— ANI (@ANI) May 29, 2023
उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न 12 बजकर 38 मिनट पर तिहाड़ जेल परिसर की केंद्रीय जेल संख्या एक में हुई। जेल अधिकारी ने कहा, “जेल डिस्पेंसरी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।” उन्होंने कहा कि घटना के बारे में हरि नगर थाने को भी सूचित किया गया है । थाने को प्राथमिकी दर्ज करने और मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।