Atishi
फाइल फोटो

Loading

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले इकलौते नेता हैं। इसलिए उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने कहा कि ‘आप’ नेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन जांच एजेंसियां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं कर पाई हैं। 

गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केजरीवाल को तलब किया है। आतिशी ने कहा, ‘‘क्या एजेंसियों को उनके (केजरीवाल के) या किसी और के आवास पर छापों के दौरान काला धन मिला? नहीं। केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने वाले इकलौते नेता हैं। वे उनकी आवाज दबाना चाहते हैं। लेकिन, वे ऐसा कर नहीं पाएंगे।

आतिशी ने कहा कि इसके बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केवल इसलिए बुलाया जा रहा है, क्योंकि बीजेपी या पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अरविंद केजरीवाल को डराना चाहते है। उन्हें रोकने की कोशिश करना चाहते है। ये इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही एक आवाज ऐसी हैं। जो मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे है। सीएम केजरीवाल को ये लोग ना तो डरा सकते हैं और ना ही रोक पाएंगे।