अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट, कहा- दिल्ली में हर जगह कचरा, साफ करने का अच्छा मौका

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस के एक पोलिंग बूथ (polling booth) पर वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं लोगों से भारी संख्या में मतदान (vote) करने की अपील करता हूं। हम देख सकते हैं कि हर जगह कचरा है। दिल्ली को साफ करने का मौका है। वोट उसी पार्टी को दें जो विकास के लिए काम करे और ईमानदार हो। भ्रष्टाचारियों को वोट मत दो। हमें अगले 5 साल में दिल्ली को साफ करना है। 

    दिल्ली में निकाय चुनाव  के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली नगर निगम के  250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता पार्टियों और उनके उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।

    चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है। जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। एमसीडी के चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। मतदान के लिए दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। लगभग 40,000 पुलिसकर्मियों, लगभग 20,000 होमगार्ड और सीएपीएफ एवं एसएपी की 108 कंपनियों को तैनात हैं।