Hand, Finger Chopped
Representational Purpose Only

Loading

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक दिल दहला देने वाली घटना उजागर हुई है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के द्वारका दक्षिण (Dwarka South) में सहपाठी लड़की (Girl Classmate) से बात करने पर 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ उसके सीनियर ने मारपीट की। इतना ही नहीं उसने छात्र की उंगली भी काट दी। यह घटना 21 अक्टूबर की है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ने उसी स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और ग्रेजुएशन भी कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित इतना डरा हुआ था कि उसने अपने माता-पिता को हमले के बारे में नहीं बताया और दावा किया कि मोटरसाइकिल की चेन से उसकी उंगली कट गई थी।

हालांकि, शुक्रवार को छात्र ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। जिसे सुन उसके माता-पिता दंग रह गए। इसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे स्कूल के बाहर मिला और उसे एक पार्क में ले गया। आरोपी ने पीड़ित लड़के की ट्यूशन क्लास की एक छात्रा से दोस्ती पर आपत्ति जताई और उस पर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।