corona patient

    Loading

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का अटैक जारी है। राजधानी में पिछले 24  घंटे में २० हजार से अधिक मामले दर्ज गए है। वहीं, 30 मरीजों की मौत हो गई है। शहर में संक्रमण दर  30.64% है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है

    स्वास्थ्य  विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 20, 718 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 93,407  हो गए है।  संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की वजह बीते दिन कम जांच किए जाने को माना जा रहा है। 

    इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी कोविड -19 संक्रमणों में अपने चरम पर पहुंच गई है और जब मामले 15,000 तक पहुंच जाएंगे तो सरकार प्रतिबंधों में ढील देने के बारे में सोचेगी।

    उन्होंने ने  कहा, “हम कह सकते हैं कि मामलों के मामले में दिल्ली चरम पर पहुंच गई है। मामले कम होने लगे हैं। देखते हैं कब गिरावट आती है।”

    शुक्रवार को मिले थे 24,383 मामले

    उल्लेखनीय है कि, दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी। महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे। बृहस्पतिवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे।

    इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले पिछले साल 20 अप्रैल को सामने आए थे जब 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।