vaccination
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वारयस संक्रमण (Corona Updates) से निपटने के प्रयासों के तहत सोमवार को 2.10 लाख लोगों को कोविड-19 (COVID-19 Vaccine) रोधी टीके लगाए गए, जिनमें से 1.11 लाख लोगों को पहली खुराक दी गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16 जनवरी को टीकाकरण आरंभ होने के बाद से शहर में 1.64 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 

    करीब 49.98 लाख लोगों को दोनों खुराक दे दी गई हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, शहर में मंगलवार सुबह तक टीके की करीब नौ लाख खुराक बची थी, जिनमें से 1.22 लाख ‘कोवैक्सीन’ और 7.72 लाख ‘कोविशील्ड’ की खुराक थी।

    बुलेटिन में बताया गया कि ये खुराक चार दिन तक चलेंगी। शहर में 1,234 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रोजाना करीब 3.10 लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है। (एजेंसी)