Corona in Delhi, 182 deaths in last 24 hours, infection rate is 3.58 percent
Representational Pic

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 3,674 नए मामले सामने आए और करीब 30 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 21,490 हो गई है। शहर में आज पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 6.37% दर्ज किया गया है। यह जानकारी रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Delhi) ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 18,27,489 पर पहुंच गया है। जबकि, मृतकों की संख्या 25,827 पर पहुंच गई है। राज्य में आज 6,954 लोगों ने इस खतरनाक वायरस पर मात की है। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 17,80,172 हो गई है।

    दिल्ली में फिलहाल कुल 21,490 एक्टिव मरीज है। जिनमें से 16,165 होम आइसोलेशन, 1,508 अस्पताल, 126 कोविड केयर सेंटर और 17 कोविड हेल्थ सेंटर में हैं। शहर में आज 57,686 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक कुल 3,48,57,713 नमूनों की जांच की गई है।

    गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 4,483 नए मामले सामने आए और 28 मरीजों की मौत हुई थी। इसके अलावा 8,807 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे। इस दिन शहर में पॉजिटिविटी रेट 7.41% दर्ज किया गया था।