Swati maliwal
File Photo

    नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Corona Positive) ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस (COVID-19 Pandemic) संबंधी जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह ‘‘बहुत बीमार” महसूस कर रही हैं।  

    उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तेज बुखार के साथ बहुत बीमार महसूस कर रही हूं। खुद को पृथक कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी आरटीपीसीआर जांच करवा लें।”

    मालीवाल (37) ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर इतना काम करने के बावजूद, अब तक कोविड-19 से बची हुई थी। ओमीक्रोन बहुत संक्रामक है। सभी लोग कृपया सावधानी बरतें।”(एजेंसी)