सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर जारी है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal COVID Positive) भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।  

    ज्ञात हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं, लक्षण हल्के हैं। फिलहाल मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर दिया है। जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।  

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

    वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 11 बजे डीडीएमए की बैठक भी होनी है। जहां कोविड के हालातों पर समीक्षा बैठक की जाएगी। राजधानी में भी तेजी से कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले तीन जनवरी को यहां कोरोना के चार हजार 99 नए मामले दर्ज हुए थे।