PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। हत्या, रेप, लूट के मामले तो यहां आम बात है ही। पर अब पुलिस कर्मी भी यहां सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन (PCR van) पर ही हमला हो गया। यही नहीं बदमाशों ने पीसीआर स्टाफ को भी पीटा। फ़िलहाल इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।    

जानकरी के अनुसार सोमवार की रात शास्त्री पार्क इलाके में दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। वाहन के शीशे तोड़ दिए और स्टाफ को भी पीटा। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने तीनों लोगों को पकड़ा है। अन्य की तलाश जारी है।  

नॉर्थ-ईस्ट डीसीपी जॉय तिर्की ने कहा कि कल शास्त्री पार्क इलाके में एक पीसीआर वैन पर हमला करने और पीसीआर स्टाफ पर हमला करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अब्दुल खालिद, मो. हसीन और फूल बाबू के रूप में हुई है। बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।