delhi-corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच शहर में शुक्रवार को कोरोना के 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस जानलेवा वायरस से 34 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट 30.64 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के सर्वाधिक 28,867 नए मामले सामने आए थे, जबकि 31 मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई थी।

    दिल्ली में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,70,966 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 25,305 पर पहुंच गई है। वहीं 26,236 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 15,53,388 हो गई है।

    राजधानी में फिलहाल कुल 92,273 एक्टिव मरीज है। जिनमें से 64,831 होम आइसोलेशन, 2,446 अस्पताल, 601 कोविड केयर सेंटर और 12 कोविड हेल्थ सेंटर में हैं।

    शहर में पिछले 24 घंटे में कुल 79,578 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक कुल 3,39,26,818 नमूनों की जांच की गई है।