Corona is again intimidating in Delhi, 144 new cases surfaced, one more patient died
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए और करीब 28 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, आठ हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हजार पार हो गई है। शहर में आज पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 7.41% दर्ज किया गया है।

    गौरतलब है कि शुक्रवार को कोरोना के 4,044 नए मामले सामने आए थे और 25 मरीजों की मौत हुई थी। इसके अलावा 8,042 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे। इस दिन शहर में पॉजिटिविटी रेट 8.60% दर्ज किया गया था।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,483 नए मरीज मिलने और 28 लोगों की मौत के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 18,23,815 पर पहुंच गया है। जबकि, मृतकों की संख्या 25,797 पर पहुंच गई है। राज्य में आज 8,807 लोग कोरोना से उबरे हैं। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या 17,73,218 हो गई है।

    दिल्ली में फिलहाल कुल 24,800 एक्टिव मरीज हैं। जिनमें से 18,536 होम आइसोलेशन, 1,633 अस्पताल, 127 कोविड केयर सेंटर और 21 कोविड हेल्थ सेंटर में हैं। शहर में आज 60,532 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक कुल 3,48,00,027 नमूनों की जांच की गई है।