300 New Cases of Covid-19 in Kerala
Covid-19

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 (Delhi Corona Updates) के 360 नए मामले आए और चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 28 दिसंबर, 2021 के बाद पहली बार संक्रमण दर घटकर एक फीसदी के नीचे आ गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह आंकड़ा जारी किया। उसके अनुसार, जो 360 नये मामले हैं, उनमें से 86 पिछले हफ्तों के हैं और रविवार को आईसीएमआर पोर्टल पर जोड़े गये। 

    विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 706 रोगी संक्रमणमुक्त हुए। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,56,5117 हो गई है, जबकि 26,105 लोगों की जान जा चुकी है। रविवार को 570 नये मामले सामने आये थे, चार लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत थी। 

    दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे। शहर में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी दर्ज की गई थी, जो महामारी की मौजूदा लहर में सर्वाधिक है। (एजेंसी)