डॉक्टरों की हड़ताल (Photo Credits-ANI Twitter)
डॉक्टरों की हड़ताल (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: नीट पीजी 2021 काउंसलिंग के आयोजन में बार-बार हो रही देरी के मद्देनजर देश में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल (LNJP Hospital), सफदरजंग समेत करीब सहित लगभग सात बड़े अस्पतालों के रेसिडेंट डॉक्टरों ने फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के इस हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है।  डॉक्टरों के हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा पर इसका सीधा असर पड़ा है।  

    ज्ञात हो कि नीट पीजी काउंसलिंग के आयोजन में लगातार हो रही देरी के चलते फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), FAIMA और IMA JDN ने देशभर के डॉक्टरों से हड़ताल की अपील की है। यही कारण है कि डॉक्टर अब इसमें जुड़ रहे हैं। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के डॉक्टर आज से ओपीडी सेवाओं को बायकॉट करने जा रहे हैं। 

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के अलावा सफदरजंग, लेडी हार्डिंग, बाबा अंबेडकर, डीडीयू हॉस्पिटल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेसिडेंट डॉक्टरों की तरफ से भी ओपीडी सेवा को बायकॉट करने की घोषणा की गयी है। साथ ही अस्पतालों का कहना है कि हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से उन्हें तीन दिन के भीतर इस मामले को निपटाने का भरोसा दिया गया था। लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।