
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हुई एक बड़ी खबर के अनुसार यहां के रोहिणी सेक्टर 15 के केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र में एक DTC इलेक्ट्रिक बस पलट गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। फिखाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले पर विवरण का इंतजार है।
#WATCH | Delhi: DTC electric bus overturned in Rohini Sector 15 of KN Katju Marg police station area, three people were injured in the accident, currently the injured are undergoing treatment in a hospital.
(Source: Local, confirmed by Police) pic.twitter.com/xkKqwvo7ex
— ANI (@ANI) November 19, 2023