Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल

    Loading

    नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अपनी फ्री राशन योजना को अगले छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत फ्री राशन स्कीम को 30 नवंबर से आगे न बढ़ाने से इनकार करने के बाद आप सरकार ने यह घोषणा की है। 

    ज्ञात हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महंगाई बहुत ज़्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए। प्रधानमंत्री जी, गरीबों को फ्री राशन देने की इस योजना को कृपया छह महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी फ़्री राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ा रही है।  

    अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

    गौर हो कि केंद्र सरकार का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन बाटंने को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। ऐसे में केजरीवाल सरकार के इस फैसले से दिल्ली वालों को बहुत लाभ मिलेगा। वैसे पीएमजीकेएवाई को केंद्र ने मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शुरू किया था।