Tajinder Bagga
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा गिरफ्तार और फिर रिहा होकर घर लौटे बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। साथ ही बग्गा ने कहा कि वह आगे कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं। भाजपा नेता ने कहा कि निश्चित रूप से ये संदेश देने की कोशिश है कि जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलेगा वो देश का सबसे बड़ा आतंकवादी है और उसे हम छोड़ेंगे नहीं। 

    ज्ञात हो कि बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि मुझे न पटका पहनने का मौका दिया, न चप्पल पहनने का मौका दिया और मुझे पुलिस जीप के अंदर फेंक दिया। ये अवैध तरीके से ये अपहरण पंजाब पुलिस द्वारा किया गया था। लॉकल पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई।

    तजिंदर पाल सिंह बग्गा की प्रतिक्रिया-

    दूसरी तरफ तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा कि हमें चिंता थी कि नाजायज़ तरीके से पंजाब पुलिस उसे पकड़कर ले गई थी। पंजाब में उसके लिए हर तरह का ख़तरा हो सकता था… अब पुलिस जो आनी थी वो आ चुकी है, उनका ड्रामा खत्म हो गया। अब हम केजरीवाल के घर जाएंगे और उनसे बात करेंगे।