दिल्ली की जेलों में 200 महिला कैदी मनाएंगी ‘करवाचौथ’

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली की जेलों (Delhi Prisons) में महिला कैदियों (Women inmates) के लिए करवाचौथ (Karwa Chauth celebrations) मनाने के वास्ते सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली की जेलों में 450 महिला कैदी हैं जिनमें से करवाचौथ के मौके पर करीब 200 महिलाएं व्रत रखेंगी। करवाचौथ बुधवार को मनाया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधिकारी के मुताबिक, जिन जेलों में महिला कैदी हैं, वहां करवाचौथ संबंधी हर सामान उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि महिलाओं को बाहरी लोगों से मुलाकात की अनुमति नहीं दी जाएगी। महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा कि जेल परिसर में करवाचौथ उत्सव के दौरान कोविड-19 बचाव संबंधी सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाएगा।(एजेंसी)