दिल्ली में बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)
दिल्ली में बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड (Cold Wave) और प्रदुषण (Pollution) का कोहराम जारी है। इन सब के बीच मौसम ने यहां करवट ले ली है।  राजधानी में सुबह बारिश होने (Delhi Rains) से ठंड में इजाफा हुआ है। जिससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। दिल्ली में प्रदुषण से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही खराब श्रेणी में है।  

    ज्ञात हो कि दिल्ली में कोहरा छाया हुआ है।  प्रदुषण और कोहरे की धुंध के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत ही कम है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बरसात के बीच मौसम विभाग ने भी आज बारिश की संभावना जताई है।  

    वहीं आईएमडी ने आज दिल्ली-एनसीआर, दादरी, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में अगले कुछ घंटों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही दिल्ली में ठंड बढ़ने की और संभावना है। राजधानी के सफदरगंज इलाके में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री दर्ज किया गया है।