दिल्ली में बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)
दिल्ली में बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून (Monsoon Updates) ने दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर (Delhi-NCR) में सुबह से ही बारिश (Rains) हो रही है।  जिसके चलते कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। राजधानी में काले घनें बादलों के कारण अंधेरा छा गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जतायी है। 

    ज्ञात हो कि मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में रुक-रूककर बारिश जारी रहेगी। राजधानी के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण दिल्ली की रफ्तार धीमी पड़ गई है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण ऑफिस जाने वालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। 

    दिल्ली में बारिश के कारण जलजमाव-

    दिल्ली में सुबह से ही हो रही है बारिश-

    राजधानी के कई हिस्सों में हो रही है बारिश, देखें आईटीओ का वीडियो-

    ज्ञात हो कि आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, भिवानी, कोसली सहित कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर दिल्ली से सटे यूपी में बारिश का तांडव देखने को मिला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सड़को पर पानी भरा हुआ है। जबकि यूपी के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं।