school student
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदुषण (Delhi Pollution) से निजात मिलती नहीं दिख रही है। प्रदुषण के कारण ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा था। लेकिन आज सरकार ने उसे खोलने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेज (Delhi School-Colleges Reopen) फिर खुल जाएंगे। साथ ही वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी खत्म हो जाएगी।  

    ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का ऐलान कर दिया है। दरअसल प्रदुषण के लेवल में कमी आने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

    वहीं दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के लिए दी जा रही वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी 29 नवंबर से खत्म होगी। यानि इन्हें दफ्तार आकर अपना काम करना पड़ेगा। गोपाल राय ने कहा कि लोगों को सुझाव है कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें। प्रदुषण की दिक्कतों पर रिव्यु करने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारियां दी।