Dengue
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बढ़ते डेंगू (Dengue) के मामलों के बीच दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार को दिल्ली में डेंगू से पहली मौत की खबर है। दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 723 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें शहर में अक्टूबर माह में अब तक सामने आए 382 नए मामले शामिल हैं।

    नगर निकाय की पिछले दिनों सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 25 सितंबर तक डेंगू के कम से कम 149 मामले सामने आए थे जो कुल मामलों के 54 फीसदी हैं। इस वर्ष 25 सितंबर तक मलेरिया के 102 मामले तथा चिकुनगुनिया के 52 मामले भी सामने आ चुके हैं।

    रिपोर्ट के अनुसार, एक जनवरी से 25 सितंबर के बीच डेंगू के कुल 273 मामले सामने आ चुके हैं जो 2019 के बाद से सर्वाधिक हैं जब इस अवधि में 282 मामले सामने आए थे। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले के वर्षों में 374 (2018), 1103 (2017), 1362 (2016) और 6775 (2015) मामले सामने आए थे।