दिल्ली में 10 रुपये में भर पेट खाना (Photo Credits-ANI Twitter)
दिल्ली में 10 रुपये में भर पेट खाना (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार (Coronavirus Pandemic) धीमी पड़ गई है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। भारत में वैक्सीनेशन (Vaccination in India) का काम बड़ी ही तेजी से चल रहा है। कोविड के चलते आर्थिक मोर्चे पर नुकसान हर सेक्टर को उठाना पड़ा है। इन सब के बीच दिल्ली (Delhi) के मौजपुर इलाके में एक एनजीओ की सराहनीय पहल देखने को मिली है। ये एनजीओ लोगों को 10 रुपये में भर पेट खाना खिला रहा है। 

    बता दें कि दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक NGO 10 रुपए में लोगों को भर पेट खाना खिला रहा है। NGO के संस्थापक ने बताया कि कोविड में कई लोगों की नौकरी चली गई जिससे उनको खाने में दिक्कतें हो रही हैं। इसलिए तब हमने सोचा कि क्यों न लोगों को 10 रुपए में खाना खिलाया जाए।

    दूसरी तरफ देश में बुधवार को कोरोना के 15 हजार 823 नए मामले सामने आये थे। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,01,743 पहुंच गई है। साथ ही देश में कोविड से रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक है। जबकि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से चार लाख 51 हजार 189 लोगों की जान गई है।