tillu
Photo: Video Screengrab

Loading

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से मिली बड़ी खबर के अनुसार, टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria Murder Case) मर्डर केस में तिहाड़ जेल के 80 पुलिस अधिकारियों का अब ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अधिकारियों के मुताबिक इनमें 5 उप अधीक्षक, 9 सहायक अधीक्षक, 8 हेड वार्डन और 50 वार्डन शामिल हैं। 

बता दें कि, बीते 2 मई को तिहाड़ जेल में गोगी गैंग के 4 सदस्यों ने टिल्लू की जेल के अंदर ही जघन्य हत्या कर दी थी। तब घटना के समय जेल से सामने आए CCTV फुटेज में दिखा था कि पुलिस वालों के सामने ही घायल टिल्लू की बॉडी पर फिर हमला किया गया था। तब इससे पहले बीते 14 अप्रैल को भी तिहाड़ में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की इसी पैटर्न पर बड़ी बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी।

जानकारी दें कि, ऐसी ही किसी अन्य बवाल को रोकने के लिए और सुरक्षा कारणों से बीते गुरूवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को गुजरात की एक जेल से दिल्ली की मंडोली जेल (Mandoli jail) में लाया गया था।