KANJHAWALA-CASE
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली. दिल्ली के कंझावला मामले (Kanjhawala Case) में मृतक अंजलि का परिवार आज सुबह 11.15 के करीब अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिजनों की ओर से अंजलि की मौत से जुड़े मामले में धारा 302 जोड़ने और निधि को भी आरोपी बनाने की मांग की जाएगी। साथ ही वे दिल्ली पुलिस से हुई बातचीत और मामले में उठ रहे कई सवालों के भी जवाब देंगे।

    जानकारी हो कि, अंजलि  के पारिवारिक चिकित्सक ने उसकी सहेली के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने घटना वाली रात बहुत शराब पी रखी थी। चिकित्सक ने कहा कि युवती के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला। पीड़ित युवती की सहेली उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी। वहीं दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता को बदनाम करने के प्रति आगाह किया और सहेली के दावों की जांच की मांग की थी ।

    पता हो कि, अंजलि की स्कूटी को नववर्ष वाली रात को एक कार ने टक्कर मार दी थी और दुर्घटना के बाद वह कार में फंसकर 12 किलोमीटर तक घसटती गई थी। उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था। कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।