‘बुली बाई’ ऐप मामले के आरोपी नीरज बिश्नोई ने सत्र अदालत में दायर की जमानत याचिका, कल होगी सुनवाई

    Loading

    नई दिल्ली: ‘बुली बाई’ ऐप मामले के आरोपी नीरज बिश्नोई ने आज एक सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की। जिस पर अदालत मंगलवार को सुनवाई करेगी।  बता दें कि, इससे पहले उनकी जमानत याचिका मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

    बता दें कि, कोर्ट ने ‘बुल्ली बाई’ एप मामले के मुख्य आरोपी और निर्माता नीरज बिश्नोई की जमानत याचिका खारिज कर दी। जिस पर  सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि, आरोपी ने समुदाय विशेष की महिलाओं के खिलाफ बदनामी का अभियान चलाया, जिसमें अपमानजनक और आपत्तिजनक सामग्री मौजूद थी। 

    बुल्ली बाई ऐप मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं में कथित तौर पर शामिल नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया था। ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ पर मौजूद ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ‘नीलामी’ के लिए डालने की शिकायतें सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

    हालांकि, ऐप पर कोई वास्तविक ‘नीलामी’ या ‘बिक्री’ नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य लक्षित महिलाओं को डराना और अपमानित करना था