vaccine
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. दिल्ली में कोविड-19 टीके का मौजूदा भंडार नौ दिनों तक के लिए शेष है। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। ताजा टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक कोवैक्सीन की 2,17,250 खुराक और कोविशील्ड की 12,97,790 खुराक बची थीं।

    बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कोवैक्सीन की 1,37,910 और खुराक आयीं। दिल्ली सरकार को अबतक टीकों की 1,53,14,150 खुराक मिल चुकी हैं जिनमें कोवैक्सीन की 34,28,360 खुराक और बाकी कोविशील्ड की खुराक थीं।

    दिल्ली में अब तक लोगों को टीकों की 1,54,90,709 खुराक दी जा चुकी है। उनमें निजी अस्पतालों में दी गयी खुराक भी शामिल हैं। अबतक दिल्ली में 1,09,26,459 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि 45,64,250 को दूसरी खुराक भी दे दी गयी हैं।

    बुधवार को लोगों को टीके की 1,37,831 खुराक दी गई, जिनमें से 83,092 पहली खुराक थी जबकि 54,739 दूसरी खुराक थी। (एजेंसी)