Manish Sisodia
File Photo: Manish Sisodia PHOTO-ANI

Loading

नई दिल्ली: आप यानी आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनकी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दो महीने के लिए स्थगित कर दिया है।

 मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई सितंबर तक के लिए स्थगित
सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति अनियमितता मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। अदालत ने सिसौदिया की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को और समय दिया है।

एलजी के सिफारिश पर दर्ज हुआ था मामला
बता दें, दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को राज्य में नई शराब नीति लागू की थी। शराब नीति घोटाले मामले में एलजी की सिफारिश के बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को मामला दर्ज किया था और अपनी जांच शुरू की थी। 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था।