Opposition allegation on Central government
विपक्ष का आरोप- आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार

Loading

नई दिल्ली/मुंबई: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन भेजे जाने पर राजनीति गलियारों में एक बार फिर से आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक ओर बीजेपी (BJP) आम आदमी पार्टी (AAP) पर स्कैम को लेकर तंज कस रही है, तो दूसरी ओर विपक्ष केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह , I.N.D.I.A  सभी प्रमुख पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहें है और पार्टी को खत्म करना चाहती है।

BJP केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं।

झूठे मुकदमें लगाए जा रहे
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को ED के समन पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने कहा कि जो उनके विरोधी हैं उनके नेताओं के ऊपर चुनाव से पहले कई आरोप लगाएंगे। मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं था उनके खिलाफ सबूत आ गया और उनकी बेल खारिज हो गई। पश्चिम बंगाल के एक मंत्री को भी गिरफ़्तार किया गया। TMC, शिवसेना, RJD, AAP या NCP हो, INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं।

PMLA के तहत समन जारी 
बता दें कि दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam) में ED ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को दो नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत समन जारी किया गया है। दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के बाद ED  मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी।