Corona Death
PTI Photo

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में गिरावट जारी है। इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी गिर रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,028 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। शहर में आज पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) गिरकर 10.55% दर्ज किया गया।

    गौरतलब है कि सोमवार को कोरोना के 5,760 नए मामले सामने आए थे और 30 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा 14,836 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे। इस दिन शहर में पॉजिटिविटी रेट 11.79% दर्ज किया गया था।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,028 नए मरीज मिलने और 31 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 18,03,499 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 25,681 पर पहुंच गई है। राज्य में आज 9,127 लोग कोरोना से उबरे हैं। इसी के साथ ठीक होने वालों का आंकड़ा 17,35,808 पर पहुंच गया है।

    दिल्ली में फिलहाल कुल 42,010 एक्टिव मामले हैं। जिनमें से 33,602 होम आइसोलेशन, 2,159 अस्पताल, 195 कोविड केयर सेंटर और 26 कोविड हेल्थ सेंटर में हैं। शहर में आज 57,132 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक कुल 3,45,76,746 नमूनों की जांच की गई है।