
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री नियुक्त किया। वहीं, राष्ट्रपति ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी।
President appoints Atishi and Saurabh Bharadwaj as ministers in the Delhi cabinet on the advice of Delhi CM, with effect from the date they are sworn in: Ministry of Home Affairs
(File Pics) pic.twitter.com/0tvpXEz41a
— ANI (@ANI) March 7, 2023
20 मार्च तक न्यायिक हिरासत
उल्लेखनीय है कि, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आप नेता इस समय तिहाड़ जेल में हैं। इससे पहले मनीष सिसोदिया कुल मिलाकर 7 दिनों तक सीबीआई कस्टडी में रहे थे।
26 फरवरी को हुई गिरफ्तारी
जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
आतिशी और सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली कैबिनेट में मंत्री
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट रुख किया था। लेकिन अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, स्वाथ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने भी अपनेपद से इस्तीफा दे दिया। वह भी तिहार जेल में बंद है। दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का सरकार में मंत्री बनाए जाने के लिए नाम भेजा था। जिसे अब राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। ।