With 1,359 new cases of corona virus infection, the number of infected in Delhi crossed 25 thousand
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के ग्राफ में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) में भी कमी आई है। जिससे राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,760 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 30 लोगों की मौत हुई है। शहर में आज पॉजिटिविटी रेट 11.79% दर्ज किया गया।

    इससे पहले रविवार को कोरोना के 9,197 नए मामले सामने आए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा 13,510 लोग इस जानलेवा वायरस से ठीक हुए थे। इस दिन शहर में पॉजिटिविटी रेट 13.32% दर्ज किया गया था।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,760 नए मरीज मिलने और 30 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,97,471 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 25,650 पर पहुंच गई है। राज्य में आज 14,836 लोग कोरोना से उबरे हैं। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या 17,26,681 हो गई है।

    राजधानी में फिलहाल कुल 45,140 एक्टिव मामले हैं। जिनमें से 36,838 होम आइसोलेशन, 2,290 अस्पताल, 231 कोविड केयर सेंटर और 21 कोविड हेल्थ सेंटर में हैं। शहर में आज 48,844 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक कुल 3,45,19,614 नमूनों की जांच की गई है।