File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में पिछले साल की तरह इस साल भी पटाखों (Firecrackers) के भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि, पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें। 

    केजरीवाल ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि, “पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।”

    उल्लेखनीय है कि, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली में पिछले साल भी दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूर्ण रोक लगा दी थी। केजरीवाल ने तब घोषणा करते हुए लोगों से पटाखे नहीं जलाने की अपील की थी। 

    वैसे पिछले साल केजरीवाल ने दिवाली के मौके पर अक्षरधाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब दिल्लीवासियों से केजरीवाल ने लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के जरिये शामिल होने के लिए आमंत्रित किया  था।