शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ संग्राम (Photo Credits-ANI Twitter)
शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ संग्राम (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम कुछ देर में शुरू होना है लेकिन उससे पहले वहां हंगामा शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां बुलडोजर के सामने बैठ गए हैं। ये लोग बीजेपी और एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 

    वहीं SDMC सेंट्रल जोन के स्थायी समिति अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि अगर हमें फोर्स मिलेगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारी पूरी टीम तैयार है और अन्य सभी चीजों की भी व्यवस्था हो गई है। जहां पर अतिक्रमण होगा उसे हटाएंगे चाहे कोई भी इलाका हो। वहां के 50-60% लोगों ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया है।

    गौर हो कि शाहीन बाग में मलबा उठाने के लिए भी कुछ गाड़ियां भी पहुंची हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाने का काम दिल्ली पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा की मौजूदगी में होना है। एमसीडी के कर्मचारी भी शाहीन बाग पहुंचें हैं। इन लोगों के हाथों में लाल रंग का रिबन बांधा गया है. ताकि उनकी पहचान की जा सके।