Representable Photo
Representable Photo

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के द्वारका इलाके (Dwarka area) में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब (acid) फेंक देने का मामला सामने आया है। राजधानी दिल्ली में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां कभी नर्भयाकांड होता है तो कभी श्रद्धा हत्याकांड का मामला सामने आता है। दिल्ली में महिलाऐं सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन कोई महिला, लड़की और छात्रा अपराधियों का शिकार हो रहीं है। अभी श्रद्धा हत्याकांड का मामला शांत नहीं हुआ इसी बीच एक स्कूल छात्रा के ऊपर एक लड़के ने एसिड फेंक दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया है। घटना सुबह करीब नौ बजे की है। बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी पहुंच रहे हैं।

    घटना के बाद से ही परिजनों और इलाके में आक्रोश का माहौल है। वहीं दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राथमिक जांच में पता चल रहा है कि मामला एक तरफा प्यार है जिसमें लड़के ने छात्रा के ऊपर एसिड फेंक दिया। यहां सवाल यह भी उठता है कि आखिरकार इतनी आसानी से बाजार में तेज़ाब कैसे मिल रही है। जो किसी की जिंदगी बर्बाद कर रही है।