corona
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के ग्राफ में उछाल दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,797 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि महामारी से एक की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट बढ़कर 8 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,19,025 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,226 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 901 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,87,956 हो गई है।

    विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 21,978 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 15,720 RT-PCR और 6,258 एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.18% हो गया। फिलहाल राजधानी में कुल 4,843 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 2,850  मरीज और अस्पताल में 196 मरीज भर्ती है।

    आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,515 में से 9,293 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 825 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 26,806 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 2,566 पहली डोज, 6,987 दूसरी डोज और 17,253 बूस्टर डोज शामिल हैं।