Murder,pune

Loading

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के जाकिर नगर (Zakir Nagar) में एक युवक की प्रेमिका को लेकर किशोरों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। मामले की जांच जारी है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी।

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, “जाकिर नगर में एक युवक की प्रेमिका को लेकर किशोरों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।”

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यहां के तेलीवाड़ा इलाके में भाई और बहन की मदद से अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोपी 26 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी विनीत पंवार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि करावल नगर में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला है। बाद में पुलिस ने शव की पहचान उत्तराखंड के मिराजपुर निवासी रोहिना नाज उर्फ ​​माही (25) के रूप में की।

पुलिस ने बताया कि पंवार, उसका भाई मोहित और उसकी बहन पारुल हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध थे जबकि उसका एक दोस्त इरफान शव को करावल नगर इलाके में फेंकने में शामिल था। पारुल, मोहित और इरफान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि पंवार फरार चल रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली कि पंवार गाजियाबाद के लोनी में है जिसके बाद अपराध शाखा की एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, पंवार ने स्वीकार किया कि 2017 में उसकी नाज से जान पहचान हुई थी और उसने उसके साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था। पुलिस ने बताया कि पंवार को इसके पहले 2017 में बागपत में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)