Rejuvenation of Asegaon weekly market
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है। हालांकि इसकी रफ्तार धीमी जरूर पड़ गई है। इन सब के बीच आम जनता को मंहगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ सब्जियों (Vegetable Price Hike) की कीमतें भी बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। 

    ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के आजादपुर मंडी के सब्जी विक्रेताओं से बात की।  उनका कहना है कि बारिश की वजह से सब्जियां खराब होने से इसके दाम बढ़ गए हैं। एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि भारी बारिश और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सब्जियां महंगी हुई हैं। हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं।

    दिल्ली में तेजी से बढ़े सब्जियों के दाम-

    गौर हो कि देश के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण सब्जियां खराब हुई हैं। जिसके चलते स्टॉक कम आ रहा है। इसलिए सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं। फिलहाल जैसे हालात हैं उसके मद्देनजर सब्जियों की कीमतें कम होने की उम्मीद बहुत कम है। दिल्ली के ओखला मंडी में भी दाम बढ़े हुए हैं।