Some cities still need rain in the district, water storage reduced
file

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत (Water Shortage) को रोकने के लिए हरियाणा सरकार को यमुना नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ने संबंधी एक आपात संदेश भेजा है। दिल्ली सरकार ने हरियाणा (Haryana) को दो सप्ताह में तीसरी बार यह संदेश भेजा है। 

    एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा नदी में कम पानी छोड़ रहा है जिसके चलते वजीराबाद जलाशय में जल स्तर कम होकर 671.80 फुट रह गया है, जबकि सामान्य स्तर 674.5 फुट है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है।” 

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर इलाकों में लू चलने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में इससे पहले तीन मई और 30 अप्रैल को हरियाणा सिंचाई विभाग को पत्र लिखा था।