Delhi Rain

Loading

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार को  मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शाम के समय में दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हलकी बारिश शुरू हो गई। वहीं, अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है। 

दिल्ली-NCR में बारिश

राजधानी में दिन भर मौसम खुला ही था लेकिन एकाएक मौसम की मिजाज में बदलाव आया और हाली बारिश होने लगी। कई हिस्सों में तो तेज आंधी भी चली। तेज आंधी के कारण साहिबाबाद में बिजली गुल हो गई।  गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को अनुमान लगाया था कि गुरुवार से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा।मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवा के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है।

अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान

विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री रहने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।