
नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 19 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे हुई घटना के संबंध में आरोपी रितेश (23) को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए एक नाबालिग ने कैफ को पीटा और थोड़ी देर बाद अपने कुछ साथियों के साथ वापस आकर फिर से उसकी पिटाई की। उन्होंने बताया कि युवक को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक को आरोपी क्रिकेट के बैट से पीटते हुए दिखाई देते हैं। बाद में उनमें से एक ने युवक पर पत्थर से हमला करता भी दिखता है। (एजेंसी)