
गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gujarat Accident ) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रंधेजा-पेठापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई, जबकि एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 12:10 बजे केशव गौशाला के पास हुआ।
इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर एएस गमित के हवाले से बताया कि 17-22 साल की उम्र के बीच के छह लोग पेथापुर के सनलाइट थिएटर में फिल्म देखकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
#WATCH | Gujarat: Five people have died in an accident that took place last night at Randheja-Pethapur Highway in Gandhinagar
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/6WeICBu6AF
— ANI (@ANI) November 17, 2023
पुलिस अधिकारी ने बताया, “इस हादसे में पांच की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार वाहन एक पेड़ से टकरा गया और कई बार पलट गया।”
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहम्मद अल्फाज उर्फ सुजल बेलिम, सलमान चौहान, असफाक चौहान, मोहम्मद साजेब बेलिम और साहिल चौहान के रूप में हुई है। वहीं, शाहनवाब चौहान गंभीर रूप से घायल है। ये सभी गांधीनगर की मनसा तहसील के रहवासी हैं।
लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज
एक मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, ड्राइविंग सीट पर बैठे चौहान पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है।