PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly election) के पहले चरण के लिए 18 जिलों की 182 सीटों में से 89 पर आज मतदान शुरू हो गया है। वहीं भारत के मिनी अफ्रीकी गांव जंबूर (Mini Aficans Jambur Village) के कई मतदाता पहली बार वोट डालने का मौका मिला है। इसको लेकर यहां के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। यानी गुजरात चुनाव में अफ्रीकन एंट्री (African entry) हो गई है। वोट का अधिकार मिलने पर यहां जमकर जश्न मनाया गया। अपने आदिवासी परिधान में डांस किया। विशेष भोज (Special Banquet) का आयोजन किया गया।  

    ये लोग अपने विशेष आदिवासी बूथ (Tribal Booth) में मतदान करेंगे। इससे पहले गुजरात के मिनी अफ्रीकी गांव जम्बूर के लोगों ने अपने विशेष आदिवासी बूथ पर मतदान करने के पहले अवसर पर जश्न मनाया। उन्होंने इस बात पर जमकर खुशियां मनाई क्योंकि उन्हें पहली बार विशेष आदिवासी बूथ पर मतदान करने का मौका मिलेगा। और गुजरात चुनाव में यही बात खास हो गई है।  

    इन लोगों ने वोटिंग की पूर्व संध्या पर जो जश्न शुरू किया वो देर रात तक चलता रहा। नाचते-गाते हुए इन अफ्रीकी लोगों ने कहा कि पहली बार वोटिंग करने जा रहे हैं। ये लोग वैसे तो गुजराती बोलते हैं और गुजराती खाना भी यहां बहुत बनता है, लेकिन फिर भी जहां नाच-गाने और मनोरंजन की बात हो वहां ये अफ्रीकी डांस ही करते हैं। ये लोग सालों से गुजरात में रहते आ रहे हैं। इन्हे मतदान का अधिकारी मिला है।