AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits-ANI Twitter)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanvapi Mosque) के सर्वे को लेकर सियासी संग्राम मच गया है। कोर्ट के आदेश के बाद जहां ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का काम शुरू है तो दूसरी तरफ सियासी बयानबाजी भी जारी है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि हम दूसरी मस्जिद नहीं खोने देंगे।

    ज्ञात हो कि गुजरात के अहमदाबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया… हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे।

    ओवैसी ने इस दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से नफरत का माहौल बनाया गया है उसके चलते आने वाले समय में सौहार्द को गंभीर खतरा खड़ा होने वाला है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम समाज को एक वर्ग डरा रहा है।