गुजरात में बन रहा पार्टियों का झंडा, पोस्टर और बैनर, जाने इस बार कौन सी पार्टी का सबसे ज्यादा ऑर्डर?

    Loading

    गुजरात: सूरत (Surat) के कपड़ा व्यापारी गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए झंडे (flags), बैनर और पोस्टर बना रहे हैं। एक व्यापारी ने बताया कि गुजरात में इस बार AAP की ज्यादा मांग है, हम तीनों पार्टी (बीजेपी, कांग्रेस और AAP) की सामग्री बना रहे हैं। 

    गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं। बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों पार्टियों ने यहां अपना दमखम दिखा रहीं हैं। कई राज्यों में भी चुनाव की घोषणा हो गई है।  ऐसे में सूरत से सभी पर्टियां झंडा। पोस्टर और बैनर बनवा रहीं हैं।  इस बार गुजारत में आम आदमी पार्टी की लहर दिख रही है। इसलिए सबसे ज्यादा ऑर्डर इसी के मिल रहे हैं।  

    गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान हो चुका है। राज्य में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। पिछले 24 साल से राज्य में भाजपा की सरकार है। ऐसे में सबकी नजर इस बार के चुनाव पर टिकी हैं। सवाल है कि क्या इस बार गुजरात में कोई बदलाव होगा या भाजपा का जादू बरकरार रहेगा? क्या आम आदमी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बना पाएगी।