
सूरत. सूरत (Surat) के पलसाना इलाके में कपड़ों की रंगाई के एक कारखाने के सैप्टिक टैंक में दम घुटने से चार श्रमिकों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पलसाना-कडोदरा मार्ग पर स्थित कारखाने में यह घटना मंगलवार शाम को घटी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सैप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो मजदूर बेहोश हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश करते हुए दो और श्रमिक भी बेहोश हो गए।
यह भी पढ़ें
पुलिस अधिकारी के अनुसार चारों को टैंक से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतक बिहार के रहने वाले थे और उनकी शिनाख्त की जा रही है। (एजेंसी)