नवरात्रि के मौके पर लड़कियों ने PPE किट पहनकर किया गरबा, देखें वायरल Video

    Loading

    राजकोट. हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri) का विशेष महत्व है। 7 अक्टूबर से आरंभ नवरात्रि 15 अक्टूबर को विजय दशमी (Vijay Dashmi) के दिन समाप्त होंगे। इन नौ दिनों में मां दुर्गा (Maa Durga Puja) के अलग-अलग स्वरुपों को पूजा जाता है। वहीं शारदीय नवरात्र‍ि में डांड‍िया और गरबा का भी खासा महत्‍व है।  जिसके लिए कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस साल नवरात्रि का रंग फिका नज़र आ रहा है।  

    दसअसल गुजरात के राजकोट में सोमवार रात नवरात्रि के मौके पर लड़कियों ने पीपीई किट पहनकर गरबा डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गरबा की आयोजक रक्षाबेन बोरिया ने बताया कि, “इस गरबा का उद्देश्य COVID-19 के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है।”

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल भी लोगों को बड़े स्तर पर नवरात्रि का जश्न मनाने का मौका नहीं मिल रहा है। बहुत से जगहों पर गरबा इवेंट नहीं आयोजित किया गया। वहीँ लोगों से मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की जा रही है।